जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : 115 सदर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी महेश चंद गुप्ता के समर्थन में समर्थक लगातार जनसम्पर्क अभियान में जुटे है । मंगलवार को नगर विकास राज्यमंत्री एवं उम्मीदवार महेश चंद गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा, पस्तौर, कोटरा रसूला , करकटपुर व वधौल में जनसंपर्क किया। महेश चन्द्र गुप्ता ने सभी से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होने कहा भाजपा सरकार ने गुंडे ,अपराधी और माफ़िया के खिलाफ कार्यवाही , कन्या सुमंगला योजना 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार , सामूहिक विवाह अनुदान योजना गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु 1 लाख तक की वित्तीय सहायता , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर 2 मुफ्त एल.पी.जी. सिलेंडर प्रदान करेंगे, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा , और कई योजनाएं अपने संकल्प पत्र मे जारी की है । भाजपा ने जो कहा वो किया।इसी कारण भाजपा की छवि सर्वश्रेष्ठ है। केन्द्र मे पीएम मोदी और प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में सभी को सम्मान ने मिलता आ रहा है । भाजपा राज में हर वर्ग क आवास, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य योजनाओं का लाभ विना भेदभाव मिल रहा है ।सभी से आग्रह किया कि आगामी 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर पुनः भारी मतों के साथ कमल खिलाये।