BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में अपराध / अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 09-12-19 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 395/19 धारा 363 भादवि के 04 अभियुक्त 1- देवेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी बैरमई बुजुर्ग थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2. विकास पुत्र हरपाल 3. अजयपाल पुत्र रामफल 4. सगरपाल पुत्र सत्यपाल निवासीगण कुदरनी थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग में अभियुक्त देवेन्द्र के विरुद्ध धारा 363/376 भादवि व 3/4 पाक्सों एक्ट तथा अभियुक्त 1- विकास पुत्र हरपाल 2. अजयपाल पुत्र रामफल 3. सगरपाल पुत्र सत्यपाल निवासीगण कुदरनी थाना बिल्सी जनपद बदायूं के विरुद्ध धारा 368 भादवि व 16/18 पाक्सों अधिनियम का अपराध होना पाया गया । जिस संबंध में अभियुक्तगण 1.देवेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी बैरमई बुजुर्ग थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2. विकास पुत्र हरपाल 3. अजयपाल पुत्र रामफल 4. सगरपाल पुत्र सत्यपाल निवासीगण कुदरनी थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

