बदायूँ । कोविड-19 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 से संबंधित सैंपलिंग, जांच, टीकाकरण की स्थिति, कंटेनमेंट जोन आदि उपलब्धता सहित विभिन्न बिन्दुओ पर समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर पूरी तत्परता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। महामारी के दौर में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी को क्षम्य नही किए जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन किसी भी स्थिति में कम नहीं होनी चाहिए अधिक से अधिक आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंट्रोल रूम में जो भी कर्मचारी लगाए गए हैं उनकी नियमित मॉनिटरिंग किया जाए और यदि वह मौके पर नहीं रहता है तो निलंबन की कार्यवाही किया जाए। कोविड-19 कंट्रोल रूम में प्रतिदिन आने वाली सूचनाएं उनके पास अवश्य होनी चाहिए। कितने पॉज़िटिव हैं कितने आइसोलेट हैं और कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं इसकी सूचना कंट्रोल रूम में अवश्य होनी चाहिए।