बदायूं : आज दिनांक 30/07/2021 को पुलिस लाइन सभागार बदायूं में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), नोडल श्री सिद्धार्थ वर्मा ने विशेष किशोर पुलिस इकाई/एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बैठक आयोजित की। जिसमें एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन, संयुक्त निदेशक अभियोजन, नव गठित किशोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण समिति के अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर, यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग, बाल गृह, एनजीओ एवम् समस्त थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित हुए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने बालकों के विरुद्ध हुए अपराधों, बाल किशोरो के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो एवं पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं की प्रगति की जानकारी की। तत्पश्चात पीड़ित बालको से सम्बंधित सूचनाओं/मामलो को गंभीरता से लेने व दोषियों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत अविलम्ब कार्यवाही करने व बालकों को नियमानुसार अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बारे में बताया। इसके साथ ही बालश्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं समस्त थानों पर लम्बित गुमशुदगी व अपहरण संबंधी प्रकरणों में अभियान चलाकर व टीम बनाकर बरामदगी करने के निर्देश दिए। सभी पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए की थाने में दर्ज सभी बाल प्रकरणों की जानकारी उन्हें होनी चाहिए तथा बाल विवाह के संबंध में नियोक्ता के खिलाफ अभियोजन दर्ज किया जाए। थानों पर नियुक्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को पीड़ित बालकों/महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।