बदायूँ: आज दिनाँक 15-07-2020 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन,बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना सहसवान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिदार्थ वर्मा,क्षेत्राधिकारी सहसवान श्री रामकरन तथा क्षेत्राधिकारी उझानी श्री सर्वैन्द्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान हरेन्द्र कुमार सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहें। सर्वप्रथम थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये कि थाने के अभिलेखों /रजिस्टरों का रखरखाव एवं रिकार्ड को चैक किया गया। तथा थाने पर पाई गयी कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। थाने पर बने आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा दबिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर लगाने, मास्क व ग्लव्स का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया व लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *