BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
डा भीमराव अबेडकर जयंती समारोह समिति बदायूं ने कोरोना माहमारी के चलते 14 – 15 अप्रेल को होने बाले डाक्टर भीमराव अबेडकर समारोह का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है ।
समारोह के अध्यक्ष ने कहा कि इस समारोह के कार्यक्म के संबध में प्रचार प्रसार को वितरित पोस्टर ,पम्पलेट ,ब आमंत्रण पत्र को निर्रथक समझा जाए ,और सभी अनुयायी लोगों से अपील है कि उक्त दिवस को प्रकाश पर्व के रुप में घर पर रह कर दीप ब झालर आदि लगाकर मनाये ,तथा हर हाल में लाकडाउन का ध्यान रखे ,कोरोना की जंग में हम सरकार के साथ हैं ।

