BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
नगर पंचायत रुदायन में हुआ दीपावली का आगाज नगर पंचायत रुदायन चेयरमैन श्री अरविंद शर्मा नगर को दीपावली से पहले सभी कर्मचारियों को सुंदर और सुसजित बनाने और एलईडी तिरंगा युक्त बनाने के निर्देश दिए
अब दीपावली के पर्व पर कस्बा रुदायन तिरंगा युक्त रोशनी से जगमगाएगा ।
चेयरमैन अरबिन्द शर्मा की इस पहल का नगर बासियों में काफी खुशी है

