बदायूँ : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अब किसी दफ्तर या जनसेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अब घर पर ही अपने स्मार्टफोने के माध्यम से स्वंय आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। इसके लिये शासन से बेवसाइट जारी की गयी है जिसके माध्यम से कार्ड बनेगें। अन्त्योदय कार्ड धारक के अलावा वही परिवार पात्र होंगे जिनके राशनकार्ड में 6 या उससे अधिक सदस्य शामिल होंगे।
आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान के तहत शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है कि अन्त्योदय कार्ड धारक आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं ही इसके अलावा जिन परिवारों के राशनकार्ड में 06 या उससे अधिक सदस्य शामिल है उनके लिये आयुष्मान कार्ड अनिवार्य हो गया है।
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये सबसे पहले ीजजचेरूध्ध् इमदमपिबपंतलण्दींण्हवअण्पदध् बेवसाइट पर जाए अपना मोबाइल नं0 डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें जिस पर ओ0टी0पी0 आने के बाद उसे ओ0टी0पी0 वाले आप्शन में फीड करें नीचे दिये गये कैप्चर को भरे और लॉग-इन करें। अगल पेज आने पर अपना राज्य और जिला फीड करें नीचे फैमिली आईडी पर अपनी राशन संख्या डाल दे। जिसके बाद अपने आधार कार्ड में लिंक नंबर को डाले राशनकार्ड में शामिल नाम के सामने आयुष्मान कार्ड जैसा लोगो दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर आपके पास ओ0टी0पी0 आयेगा जिसे फीड करने पर कार्ड बनाया जा सकता है।
जनपद में 590424 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिन्हें आयुष्मान भवः अभियान के तहत जोड़कर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं।

इन अस्पतालो में मिलेगा इलाज-सरकारी अस्पताल- राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामु0स्वा0केंद्र दातागंज, सामु0स्वा0केंद्र समरेर, सामु0स्वा0केंद्र उसावां, सामु0स्वा0केंद्र सहसवान, सामु0स्वा0केंद्र बिसौली, सामु0स्वा0केंद्र बिनावर, सामु0स्वा0केंद्र आसफपुर, सामु0स्वा0केंद्र दहगवां, सामु0स्वा0केंद्र उझानी, सामु0स्वा0केंद्र बिल्सी, सामु0स्वा0केंद्र जगत, सामु0स्वा0केंद्र कादरचौक, सामु0स्वा0केंद्र वजीरगंज
प्राइवेट अस्पताल- अशोका हास्पिटल बदायूँ, रमा नर्सिंग होम, श्री दात्रेय सेवा समिति, सुधीर नर्सिंगहोम, डॉ0 रामनिवास गुप्ता हास्पिटल, गुप्ता मैटरनिटी एण्ड नर्सिंगहोम नैना आई केयर, मिलेनियम हास्पिटल, डॉ आशीष सारस्वत नर्सिंगहोम, जीवन ज्योति आई हास्पिटल, जौहरी नर्सिंगहोम, बालाजी आईकेयर सेन्टर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *