BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- उदयवीर सिंह

अलापुर। म्याऊं विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अभियास विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाया गया। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विद्यालय संचालन में विद्यालय प्रबंध समिति का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।आप सभी लोग अपने अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजें और विद्यालय विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। आप लोग अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें समय समय पर स्कूल की गतिविधियों में भाग ले स्कूल में आने वाले बजट को अपने सामने कार्य योजना बनवा कर खर्च कराए। साथ ही सामाजिक योगदान से भी विद्यालय का विकास करावे सरकार की मन्सा है कि विद्यालय प्रबंध समिति अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए विद्यालय की कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रधान से मिलकर विद्यालय का विकास कराएं इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पातीराम ने कहा किं मैं विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की तरफ से विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरे सभी सदस्य विद्यालय के विकास में पूर्ण योगदान देंगे अंत में श्रीमती सरिता सचान ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर रामेश्वर दयाल श्याम सिंह राजवीर तेजपाल पुष्पा राजपूत राज बेटी अनीता परवीन नदीम यूसुफ सरिता सना आदि लोग उपस्थित रहे
