BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
फोटो
अलापुर। दो दिन से लापता युवक की सन्दिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गई। मृतक का शव जंगल मे अमरूद के बाग में पेड़ पर लटकता मिला। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के गांव हुरियाई निबासी बीरेन्द्र(30) पुत्र रामपाल दो दिन पूर्व घर से खेत पर काम करने की बात कहकर निकला था। लेकिन देर शाम तक घर बापस नही आया। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुरांग नहीं लगा। लेकिन परिजनों तभी से तलाश कर रहे थे। इसी बीच जब परिजन जंगल पूर्व प्रधान जबाहर लाल के अमरूद के बाग की छांव में बैठे लोगो से बात कर रहे थे तो, अचानक मृतक के भाई की नजर पेड़ पर लटक रहे युवक के शव पर पड़ी। जब शव के पास जाकर देखा तो शव बीरेन्द्र का निकला। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को परिजनों के मदद से फंदे से उतारकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि बीरेन्द्र की शादी करीब 17 साल पूर्व हुई थी उनके कोई संतान नही थी। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर केजी शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। शव बुरी तरह से फूल चुका है। मौत का कारण पीएम के बाद स्पष्ट हो सकेगा। परिजन जो भी तहरीर देगे उसी आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।