बदायूँ : एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत सोमवार को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त इमरान पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना वजीरगंज पर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
थाना दातागंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त सप्पू उर्फ सोमेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह निवासी सैदपुर मंजा थाना फतेहगंज जिला बरेली व नौरंग सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी सैदपुर मंजा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली को दो देशी तमंचा 315 बोर व चार कारतूस जिन्दा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर मय एक सीजशुदा मोटरसाईकिल सीडी डीलक्स यूपी 25बीएन 3391अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट को गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146 /22 धारा 3/25(1B) A ACT तथा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 147/22 धारा 3/25(1B) A ACT पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।