जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एसएसपी के निर्देशन चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम , वांछित , वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के तहत शुक्रवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा मुकदमा में वांछित आरोपी हरीश पुत्र हरदेव नि. ग्राम अहिरवारा थाना उझानी बदायूँ को मुखविर की सूचना पर रैनबरेसा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।


थाना दातागंज पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र रामगोपाल नि0 ग्राम उगनपुर थाना दातागंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा 03 आरोपितों अजब सिंह पुत्र यादराम ,शेर सिंह पुत्र मानसिंह निवासी गण ग्राम गंगापुर थाना सहसवान जनपद बदायूं व वीरेश पुत्र भगवान स्वरूप निवासी ग्राम मंगली की मड़ैया थाना सहसवान जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया ।


थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 आरोपितों बबलू पुत्र चरन सिंह , वीरेश पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम काकसी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *