जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एसएसपी डॉ ओ पी सिंह कीओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से अवैध शस्त्र व शराब के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को थाना उसहैत पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को नाजायाज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान असलम पुत्र रहीश अहमद निवासी वार्ड नं0 5 थाना उसहैत के रूप मे हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
थाना मुजरिया पुलिस ने एक युवक को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम देहमु थाना उझानी के रूप में हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।
थाना मुजरिया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा देसी 315 बोर, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रूप किशोर उर्फ राजू पुत्र नत्थू लाल ग्राम सिकंदराबाद थाना मुजरिया के रूप मे हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है।