BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
अलापुर। थाना पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि लॉक डाउन के उल्लंघन करने बालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में थाना पुलिस ने ककराला के वार्ड नौ निबासी मयाज खान, मोहसिन पुत्र खालिद, इशराक अली पुत्र शेर खां, खालिद पुत्र फिरासत, बदर, अजीम पुत्र इशराक, इखतयर पुत्र मोहम्मद रफी और उजैर पुत्र बदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर केजी शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने बालो को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।