BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- उदयवीर सिंह
अलापुर। पीएम के देश को सम्बोधन के बाद शुरू हुआ देशभर में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए स्थानीय थाना पुलिस पूरी मुस्तैदी से डटी रही। जिसके चलते लॉक डाउन में बड़ी सफलता मिली।
बताते चलें कि कोरोना वायरस के चलते देश के पीएम द्वारा किए गए 21 दिवसीय लॉक डाउन को लेकर स्थानीय पुलिस ने सफल बनाने का पूरी शिद्दत से कम किया। क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। गांव से लेकर कस्बे में पुलिस गाड़ी का सायरन गूंजता रहा। पुलिस ने कई स्थानों पर पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इंस्पेक्टर केजी शर्मा ने बताया कि वह शासन की गाइड लाइन के हिसाब से लॉक डाउन कराने का काम कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को अनैतिक परेशान नही किया जा रहा है। आगे भी जनहित में शासन द्वारा दिए गए आदेश निर्देश का पालन कराया जाएगा।