BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
फोटो
अलापुर। नगर के पॉलिटेक्निक कालेज में कोरेन्टीन हो रहे लोगों को प्रशासन ने राहत सामिग्री देकर उनके घरों को रवाना किया।
बताते चलें कि लॉक डाउन के चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे 91 लोगों को नगर के पोलिटिकल कालेज में रखा गया था। इनमें तीन महिलाएं और आठ बच्चे थे। इनमें से दो को सन्दिग्ध होने पर बीती 25 अप्रैल को ही जिला अस्पताल भेज दिए गए थे। चूंकि अभी कोरेन्टीन का 14 दिन का समय भी पूरा नही हुआ है। वाबजूद प्रसाशन ने बिसौली तहसील के 56 और दातागंज के 17 लोगो को बसों से रवाना किया गया। सभी एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर, तहसीलदार और ईओ अलापुर राजीव कुमार एसएसआई प्रवेश पाठक की मौजूदगी रवाना किया गया। जबकि 13 व्यक्ति बरेली के आंवला तहसील के हैं। इनके भेजने की व्यवस्था नही हो सकी है, इनको भेजने की व्यवस्था अग्रिम आदेश से की जाएगी।