BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

अभियुक्त -शाहरुख

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.10.2019 को प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्णगोपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 345/19 धारा 394 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर कस्बा म्याऊ से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार व लूट के कुल 9270/-रु0 बरामद करते हुए अभियुक्त शारुख पुत्र पीर मोहम्मद नि0 बिजलीघर के पास कस्बा व थाना कलान जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया ।

लूट में प्रयुक्त कार

दिनांक 24.10.2019 को थाना अलापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंसानगला के पास 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी दुकान हेतु कपडे लेने जा रहे वादी मुकदमा अजय कुमार गुप्ता पुत्र ठाकुर दास गुप्ता नि0 वार्ड नं0 9 कस्बा व थाना उसावा जनपद बदायूं को बदायूं पहुंचाने के बहाने कार में बिठाकर 01 लाख रुपये लूट लिये जाने के सम्बन्ध मे मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उपरोक्त लूट की घटना कारित करने में वह और उसके एक दोस्त समेत कुल 04 व्यक्ति सम्मिलित थे जिनके द्वारा घटना कारित करने के पश्चात लूट की रकम बराबर हिस्सों में बांट ली गयी थी । पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियुक्त शारुख उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

विवरण बरामदगी- 1. लूट के कुल 9270/-रुपये, 2. बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार ।
विवरण पुलिसटीम- 1. प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्ण गोपाल शर्मा, 2. उ0नि0 रणजीत बहादुर, 3. उ0नि0 प्रमोद कुमार, 4. है0कां0 राजेन्द्र सिंह, 5. कां0 उमेश कुमार थाना अलापुर जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *