BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट -उदयवीर सिंह
अलापुर पुलिस की अनूठी पहल:
पहले बिना हेलमेट और अब बिना बीमा बाले रहे निशाने पर
बीमा कराने को लगवाया थाने में कैम्प, बाद छोड़ी बाइकें।
फोटो
अलापुर। थाना पुलिस नित नई अनूठी इबादत लिख रही है। पहले विना हेलमेट बाले बाइक चालको पकड़कर उन्हें हेलमेट लाने पर भविष्य में पहनकर चलने पर शपथ दिलाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। आज स्थानीय पुलिस द्वारा बिना बीमा के बाइक चलाने बालो को चेक किया गया। जिन लोगो की दोपहिया बाहनों के बीमा नहीं थे उनके तत्काल थाने में लगवाए गए कैम्प में बीमा कराकर उन्हें शपथ दिलाकर भेज दिया गया।इंस्पेक्टर श्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने करीब पचास दो पहिया वाहनो को जिन्होंने हेलमेट नही पहना था और बीमा नही था। उनके वाहनों को थाना परिसर मैं खड़ा करवा दिया तथा हेलमेट ख़रीदकर लाने बीमा करवाने के बाद हिदायत दी गई । इंस्पेक्टर केजी शर्मा द्वारा बताया गया कि बीमा न होने पर 2000 का जुर्माना है वाहन चालक बीमा करना भूल जाते हैं इस कारण हेलमेट की चेकिंग के साथ बीमा भी चेक किया गया जिन वाहनों का बीमा नही था मौके पर कैम्प लगाकर ऑनलाइन बीमा करवाया गया जिसकी राशि चालान की राशि से काफी कम थी तथा सपथ दिलवाई गई तथा भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ा गया ।तथा कुछ वाहनों का नियमो का पालन न करने पर चालान भी किया गया तथा जुर्माना भी वसूला गया।