BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज थाना अलापुर पुलिस द्वारा चौकी म्याऊ क्षेत्र से यावर अली पुत्र मकसूद अली व इरशाद पुत्र इसरार निवासी ग्राम भसराला थाना अलापुर जिला बदायूँ को नकली करेंसी सहित पकड़ लिया अभियुक्त गण के कब्जे से 200- 200 रुपए की नकली करेंसी कुल 74400 रुपये व असली नोट 1410 रुपए तथा 2 मोबाइल फोन बरामद हुए अभियुक्त गणों द्वारा पूछने पर बताया की हम लोग अंधेरे का फायदा उठाकर इन नोटों को चला देते हैं हमारे साथ इस अवैध धंधे में मुजीब अंसारी पुत्र अब्दुल हसीब निवासी ग्राम भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं व जितेंद्र सिपाही जो 100 नंबर बरेली पर तैनात है सम्मिलित हैं यही दोनों लोग हमें नोट छाप कर देते हैं उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 333/19 धारा 420/489(c) IPC बनाम याबर अली आदि 4 नफर के पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।