BUDAUN SHIKHAR
अलापुर( बदायूँ)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.05.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- बसीम 2- नसीम पुत्रगण रहीस दुल्हे नि0गण वार्ड नं0 06 कस्बा सखानूँ 3- नवाब दुल्हे पुत्र मुख्तयार नि0वार्ड नं0 08 कस्बा सखानूँ थाना अलापुर 4- नूर हसन पुत्र मेहन्दी हसन नि0वार्ड नं0 22 कस्बा सखानूँ थाना अलापुर जनपद बदायूँ को मय दो प्लास्टिक की जरीकैन जिसमें करीब 20 – 20 ली0 नाजायज शराब खाम व दो प्लास्टिक की बोतल लहन व दो पुलिन्दे जिसमें क्रमशः 600 ग्राम, 500 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना दवारा क्रमशः मु0अ0सं0 145/2020 धारा 269 IPC व 60(2)/60(A) EX ACT तथा मु0अ0सं0 146/2020 धारा 269 IPC व 60(2)/60(A) EX ACT पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।