बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशऩ में एंव पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूं के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व मे चलाए जा रहे आपरेश्न डंका अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27.02.21 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा कुल 05 अभि0गण 1. आरिफ पुत्र मुंशी निवासी ग्राम मसूदपुरा थाना उसहैत जिला बदायूं, 2. सद्दाम पुत्र जमादार निवासी बाराकला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर, 3. मिनाज अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी वार्ड नं0- 8 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं, 4. फैजल उर्फ फैजुल पुत्र रौनक अली तथा 5. वकील पुत्र मुजफ्फर नि0गण म्याऊं थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से कुल 20 किग्रा गौवंशीय मांस बरामद हुआ । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/21 धारा 3/5(क)/8 गोवध अधिनियम व 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम पंजिकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारगार भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-*
1. आरिफ पुत्र मुंशी निवासी ग्राम मसूदपुरा थाना उसहैत जिला बदायूं,
2. सद्दाम पुत्र जमादार निवासी बाराकला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर,
3. मिनाज अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी वार्ड नं0- 8 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं,
4. फैजल उर्फ फैजुल पुत्र रौनक अली तथा
5. वकील पुत्र मुजफ्फर नि0गण म्याऊं थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
*विवरण बरामदगी-* 1. गौवंशीय मांस करीब 20 किग्रा ।