BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट- उदयवीर सिंह


अलापुर।नगर के पॉलिटेक्निक कालेज में रविवार को दूसरे प्रान्तों में फंसे 25 श्रमिक और पहुँच गए। इससे कालेज में श्रमिकों की संख्या 93 हो गई है।
बताते चले कि नगर के पॉलिटेक्निक कालेज में गैर प्रान्त लाए जा रहे श्रमिकों को स्क्रिनिंग क्वारन्टीन के बाद ढहराय जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां पर125 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिनमे से अब तक 93 लोग दो बार मे आ चुके हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं।

     ज्यादातर श्रमिक बिसौली, बिल्सी, इस्लामनगर और दातागंज क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।रविवार को सीएमओ डॉ यशपाल सिंह, डिप्टी सीएमओ अमित कुमार, एसडीएम दातागंज कुँवर बहादुर औऱ सीओ एसके सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रहने और भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। ईओ राजीव कुमार लगातार व्यस्तता को दुरूस्त करने में लगे हुए हैं। पूरे कालेज को कोरेन्टीन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *