बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 श्री ओ0पी0 सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री प्रेम कुमार थापा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अलापुर श्री संजय कुमार सिंह की टीम व एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सिंह की टीम द्वारा दि0 05.11.2021 को ग्राम बिलहरी में ग्राम सढोमई निवासिनी युवती की सनसनीखेज हत्या का खुलासा 24 घण्टे के अंदर करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा खोखा कारतूस तथा मृतका का मोबाइल बरामद कर सफल अनावरण किया गया है।

*घटनाक्रम–*

दिनांक 05.11.2021 को दोपहर में थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलहरी में अमरूद के बाग के पास एक अज्ञात युवती का शव के पडे होने की सूचना पूर्व प्रधान द्वारा थाना अलापुर को दी गयी । पुलिस को घटनास्थल पर जाने के बाद यह जानकारी हुई कि उक्त युवती ग्राम सढोमई निवासी नेमचन्द्र की पुत्री है । इस संबंध में नेमचन्द्र द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0316/2021 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । दिन दहाड़ें युवती का शव अमरूद के बागिचे के पास से मिलने के कारण आम जन मानस में रोष व भय का माहौल हो गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक अलापुर एवं एस0ओ0जी0 / सर्विलान्स प्रभारी को घटना का शीघ्र अनवारण के लिये निर्देशित किया गया था । दौराने विवेचना यह ज्ञात हुआ कि मृतका से आखिरी बार मोबाईल पर अभियुक्त भूपेन्द्र से बात हुई थी ।

*पूछताछ का विवरण -*

गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम कोठा थाना अलापुर बदायूँ द्वारा बताया गया कि उसका मृतका युवती से प्रेम संबंध चल रहा था तथा दि0 04.11.2021 की रात्रि में मृतका युवती अपने घर से सामान आदि लेकर उससे अमरूद के बाग के पास बिलहरी में मिलने को बताई , देर रात में हम दोनों वहां मिले व काफी देर तक बातचीत किये किन्तु मृतका उससे बार बार तुरन्त शादी करने के लिये दवाब बनाने लगी जबकि मैं उससै शादी नहीं करना चाहता था इस कारण मैंने साथ में लिये तमंचे से उसे सीने व कनपट्टी पर गोली मार कर हत्या कर दी । फिर आराम से अपने घर लौट आया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व गिर0 स्थान व समय –*

भूपेन्द्र पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम कोठा थाना अलापुर जनपद बदायूँ (उम्र 21 वर्ष )

गिरफ्तारी स्थल – ग्राम कोठा तिराहा समय सुबह 07.30 बजे दि0 06.11.2021

*बरामदगी का विवरण -*

1. घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा .315 बोर

2. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

3. मृतका का मोबाइल फोन अभि0 के पास से बरामद

*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम –*

1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह

2. उ0नि0 मुकेश कुमार

3. का0 1763 आकाश यादव

4. का0 1884 आकाश चौधरी

5. चालक का0 रनजीत सिंह

*एस0ओ0जी टीम -*

1. प्रभारी एस0ओ0जी उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह

2. हे0का0 सचिन कुमार झा

3. हे0का0 शराफत हुसैन

4. का0 लोकेन्द्र कुमार

5. का0 सचिन कुमार

6. का0 भूपेन्द्र

7. का0 कुष्कान्त

8. का0 प्रतीक्ष

9. का0 आजाद

10. का0 रिजाबुल

 

सोशल मीडिया सैल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,

जनपद बदायूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *