अलीगढ़: आम आदमी पार्टी की बैठक हुई जिसमे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी गुजरात मॉडल पर कार्य शुरू करेगी गुजरात में भाजपा सफाया होने जा रहा है दिल्ली मॉडल भी सबके सामने है हमने दिल्ली की जनता को यू पी से बहतर सुविधाएं दी है रोजागर, शिक्षा, सड़क, बिजली आदि सुविधाएं दी है उसी क्रम में अब यू पी पर कार्य करेगे जनता को रोजगार देगे देश के होनहारों को अच्छी शिक्षा देगे यू पी के स्कूल बनेंगे मॉडल, सड़क सुविधा, रोजगार, शिक्षा देगे, कानून का भ्रष्टाचार मुक्त यू पी होगा
भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में वायदा किया था कि देशमें किसान ए नही आया जो बायदे किए किसी पर भी खरे नहीं उत्तर प्रदेश की जनता जान चुकी है विकास चाहिए किसान, मजदूर,व्यापारी,आम आदमी सब दुखी है निराश है क्या करे आगामी नगर निगमों में होनी वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी चेयरमैन पार्षद मेयर आदि सभी पदों पर चुनाव लगाए बायदानुसार कार्य करके दिखाए सभी जिलों में आम आदमी पार्टी की बैठके हो रही है आप की लोकप्रियता देख भा जा पा के होश उड़ गए है जहां जहां भा जा पा की सरकार है कोई विकास नहीं हुआ