BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

म्याऊँ : खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर ग्रामीण सचिवालय भवन में शनिवार सुबह करीब सात बजे बंद कर दिया। फिर ग्रामीणो ने मवेशियों की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी उसावां को घटना के बारे में पता चला तब  ग्राम सचिव ए डी ओ पंचायत को मौके पर भेज दिया

मवेशियों से तंग आकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। उसावां ब्लाक के ग्राम रिजोला में सचिवालय भवन बना हुआ है जिसमें ग्रामीणो खेत या खुले में घूम रहे मवेशियों को बंद कर ताला डाल दिया। । इस बात से ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की इधर मामला तूल पकड़ते देख खण्ड विकास अधिकारी उसावां  ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर ग्राम सचिव दिनेश कुमार सिंह व ए डी ओ पंचायत उसावां को तुरंत मौके पर भेजा  लेकिन, ग्रामीणों के गुस्से को देख टीम हिम्मत नहीं जुटा सकी। उनके समझाने व आश्वाशन देने पर ग्रामीण शांत हुए। फिर गौशाला में मवेशियों को सुरक्षित किया गया। वहीं गो-आश्रय स्थल को सुनिश्चित करने की बात कही।

रिजोला गावँ की गुमती गायो को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा चुका है लेकिन अभी तक स्थाई गौशाला बनाने के लिए प्रशासन ने कोई भी कदम नही उठाया है अगर ऐसा ही चलता रहा तो हिजाम के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा ,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *