उझानी (बदायूँ) : थाना उझानी पुलिस द्वारा अढौली फाटक पर मन्दिर के पास से शुक्रवार को 02 अभियुक्तगण श्रीपाल पुत्र छोटेलाल नि0 मौ0 नझियाई कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ ,पिंटू पुत्र नेमसिंह नि0 मौ0 गंजशहीदा कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त श्रीपाल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर व पिन्टू के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु.अ.सं. 519/2021 धारा 3/25 A ACT बनाम श्रीपाल उपरोक्त व  मु0अ0सं0 – 520/2021 धारा –  4/25 A.Act बनाम पिन्टू उपरोक्त पंजीकृत किये गये ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *