1. कब्जे से भारी मात्रा मे बने फर्जी तरीके से आधार कार्ड व वोटर आईडी बनाने के उपकरण बरामद
  2. 500 रुपये लेकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड व वोटर आईडी करते थे तैयार

सहसवान (बदायूँ ) । एसएसपी बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु गठित स्पेशल टीम द्वारा गुरूवार को समय करीब 18.15 बजे बिल्सनगंज रोड पर थाना सहसवान में राजीव फोटो स्टेट की दुकान पर फर्जी आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड मय लेपटॉप फोटो स्टेट मशीन स्क्रेनर डिवाइस , फोटो पेपर आदि उपकरणों के 02 शातिर अपराधी राजीव पुत्र प्रेम चन्द्र निवासी जहाँगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूँ , प्रेमपाल पुत्र डाल चन्द्र निवासी ग्राम चोई का नगला थाना सहसवान जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि यह काम हम काफी दिनों से बिल्सनगंज रोड पर राजीव फोटो स्टेट की दुकान पर फर्जी आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड बनाते है चुनाव नजदीक आ रहे है जो लोग वोटर लिस्ट में अंकित है तथा बाहर निवास कर रहे है । उनके आधार कार्ड तथा वोटर आईडी कार्ड फर्जी तरीके से बनाकर देते है । जिससे हम लोगों को अच्छा मुनाफा हो रहा है । हम लोग दुकान बन्द करते समय बचत का आधा-आधा पैसा बाँट लेते है । हम लोग ने फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड कई लोगों को बेचे है । अभियुक्तगणों से पूछताछ में कुछ और नाम प्रकाश में आये है । जिनके माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने किन- किन व्यक्तियों को फर्जी आधार या वोटर आईडी कार्ड बेचा है । उनको भी तस्दीक कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सहसवान पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम जनपद बदायूँ

उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह ,हे0का0 538 दीनदयाल

कां0 946 पुष्पेन्द्र कुमार ,कां0 438 सबित कुमार

कां0 1296 सचिन वालियान ,का0 80 कुलदीप कुमार

गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ,उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार

हे0का0 422 राकेश कुमार  ,का01355 उमेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *