बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी (नगर)बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध मद्य निष्कर्षण/तस्करी एवं अवैध मदिरा की बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनॉक 09.08.2021 को थाना सिविल लाइन पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई से 04 नफर अभि0 गण 1-दिनेश पुत्र बृजपाल निवासी खानपुर खरमास इलपपुर थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर हाल पता मीरा सराय थाना सिविल लाइन बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 294/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 02-अशफाक पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी खेड़ा नवादा थाना सिविल लाइन बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 295/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । 03-आजाद पाल पुत्र सियाराम निवासी मीरा सराय थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 296/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत । 04. अरशद पुत्र इकबाल निवासी लालपुल ऊपर पारा थाना कोतवाली बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 297/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम को 20-20 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया, आवश्यक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

01. आबकारी टीम

02. उप निरीक्षक उरेंद्रपाल

03. कांस्टेबल 2020 राजू सिंह

04. कांस्टेबल 1759 आदेश कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *