BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट-रीतेश

आज थाना उसावा पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मरौरी से शांति देवी पत्नी मदन एवं सुनीता पत्नी रणबीर निवासी मरोरी थाना उसावा जिला बदायूं को मैं 38 लीटर नाजायज शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 195/19 धारा60(2)आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए दोनों अभी युक्ता महिलाओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा गया
रिपोर्टर रीतेश चौहान बदायूँ
