*थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 02 अभि0गण 1. सुधीर कुमार पुत्र भंवरपाल नि0 टिकरा थाना उसहैत जनपद बदायूं को 20 लीटर अवैध शराब 2. सतपाल पुत्र जागन सिंह नि0 करीमनगर थाना उसहैत जनपद बदायूं को 19 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के प्रकरण मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 137/21 व मु0अ0सं0 138/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
