बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्र की बिक्री/तस्करी व अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उसावां पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त अशोक कश्यप पुत्र छन्गा निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसांवा जनपद बदायूं को शराब मय भट्टी व एक नाजायज अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अ0सं0 163/2021 धारा 60(2)एक्स एक्ट आबकारी अधिनियम व मुकदमा अ0सं0 164/21 धारा 4/25A Act पंजीकृत किया गया।
थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा आज वारंटी संबंधित मुकदमा अ0स0170/2007 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा जिसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर बरामद किया गया।जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर संबंधित मुकदमा अ0स0-188/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया वारंटी /अभियुक्त भगवानदास पुत्र भय सिंह नि0 ग्राम फ़क़ीरबाद थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।