बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अवैध शस्र तथा मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त मोहम्मद हसन पुत्र अब्दुल हसन निवासी ग्राम सराय पिपरिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को मुड्सेना तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस संबंध में थाना मुसाझाग पर मु0अ0स0 48/22 धारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. रूप बसंत पुत्र लल्ला बाबू मीणा निवासी ग्राम मनवा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुए जिसके संबंध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय बदायूं के समक्ष वास्ते करने पेश भेजा गया l