बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक-19-07-2021 थाना बिनावर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सतीश पुत्र मुन्नालाल नि0 ढकिया गौटिया थाना बिनावर बदायूँ को वीडियो मे लिये तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद तमन्चा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/21 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय सदर बदायूँ के समक्ष पेश किया गया है । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रिजवान उर्फ फैज़ान पुत्र युसुफ निवासी नई बस्ती गंज थाना कुँवरगाँव जिला बदायूँ को मय 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कुवरगाँव पर मु0अ0सं0 141/21 धारा 60 ex act पंजीकृत किया गया
