बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण/क्रय/विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.05.2021 को *थाना उझानी पुलिस* द्वारा ग्राम अमीरगंज में रनवीर सिंह पुत्र करन सिंह के मकान के आगे कच्ची झोपडी से कच्ची शराब बनाते हुए 02 अभि0गण 1. बदन सिंह पुत्र करन सिंह 2. बच्चू उर्फ धर्मी पुत्र नत्थूलाल नि0गण ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं को एक प्लास्टिक की जरीकेन में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक प्लास्टिक की बोतल मे 02 कि0ग्रा0 यूरिया खाद तथा शराब बनाने के उपकरण (ड्रम स्टील, एक एल्युमिनियम कीपनुमा, प्लास्टिक की पाईप) समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 272 भादवि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*अभियुक्त का नाम पता-*

1. बदन सिंह पुत्र करन सिंह,

2. बच्चू उर्फ धर्मी पुत्र नत्थूलाल नि0गण ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं ।

*बरामदगी का विवरण-*

1. शराब बनाने के उपकरण (ड्रम स्टील, एक एल्युमिनियम कीपनुमा, प्लास्टिक की पाईप),

2. एक जरीकेन प्लास्टिक जिसमें करीब 05 ली0 कच्ची शराब,

3. एक काँच की बोतल व एक प्लास्टिक की बोतल जिसमें 02 किग्रा0 यूरिया खाद ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. उ.नि. श्री रजनीश कुमार,

2. हे0का0 242 नैपाल सिंह,

3. का0 1100 अरविन्द कुमार,

4. का0 1816 अंकित कुमार,

5. का0 1916 अमित कुमार,

6. का0 1874 सचिन राणा,

7. का0 805 अंशुल सिसौदिया थाना उझानी जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *