BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 24 अक्टूबर।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों में चिन्हित कुपोषित बच्चों के राशन कार्ड बनाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर सर्वे करे। अति कुपोषित बच्चो के अभिभावकों के राशन कार्ड बनाए।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में पोषण अभियान में कन्वर्जेन्स प्लान के अन्तर्गत जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनिश्चित करें कि जो बच्चे लाल एवं पीली श्रेणी में चिन्हित हैं उनके अभिभावकों के राशन कार्ड बने हैं अथवा नहीं। राशन कार्ड नहीं बने होने पर बनवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने पोषण अभियान के अन्तर्गत गांव गोद लिए हैं, वह प्रतिमाह उन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर निश्चित प्रारूप पर नियमित रिपोर्ट करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों का हर तीन माह में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य होना चाहिए। पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली देने सहित जांच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चे लाल और पीली श्रेणी में से उनको सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पोषित तत्व देने के साथ ही उनकी जांच आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जन्म के उपरान्त बच्चों को तत्काल एक घण्टे के अन्दर माँ का ही दूध दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त, जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश कुमार एवं सीडीपीओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।