बिल्सी (बदायूँ) : विधानसभा क्षेत्र बिल्सी की ग्राम पंचायत कोल्हाई विकास खण्ड सहसवान में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्री रितु शर्मा ने सरकार द्वारा आ रहे पुष्टाहार को वितरण नही करती है।पुष्टाहार को स्टोर पर ही वेच देती है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने लगभग छः वर्षों से गांव की तरफ मुड़कर भी नही देखा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई रितु शर्मा से जब पुष्टाहार वितरण की बात ग्रामीण करते है तो उन्हें डराती व धमकाती है।कि मेरे सभी रिस्तेदार बड़े बड़े नेता है।आप लोग मेरा कभी कुछ नही विगाड़ सकते हो।आज पंचायत भवन कोल्हाई पर आंगनवाड़ी रितु शर्मा के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना भी दिया।और सरकार से गुहार लगाई कि रितु शर्मा को यहॉ से हटाया जाए।इस मोके पर प्रधान पति पप्पू मौर्य रामा देवी सर्वत्ता देवी सोनवती सारदा देवी चांदनी रीनू माहेश्वरी कालीचरण के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।