BUDAUN SHIKHAR
दातागंज (बदायू)
रिपोर्ट अभिषेक वर्मा
कोरोना वायरस (कोविड-19 ) महामारी के प्रकोप से पूरा विश्व प्रभावित हैं तो वही हमारा देश भारतवर्ष भी कोरोना संकट से जूझ रहा है। कोरोना संकट की इस घड़ी में कोरोना के विरुद्ध जंग में बने महायोद्धा प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले दातागंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार वर्मा दिनचर्या के तहत भयंकर आंधी तूफान बारिश के चलते समाज सेवा से पीछे नहीं हटते हुए हजारों जरूरतमंदों को भोजन, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क एवं पशु पक्षियों को खाना दाना पानी एवं साधु संतों की सेवा के पुनीत कार्यों में जोर शोर से पूरी निष्ठा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगे रहे। साथ ही सुनील कुमार वर्मा देश मे लगे लॉक डाउन से ही लॉक डाउन 3 तक समाज सेवा की एक अभूतपूर्व मिशाल पेश करते आ रहे है। वही सुनील कुमार वर्मा ने कहा जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है ऐसा ही एक संस्कार है सेवा का भाव। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। वही लोगो का कहना है कि सुनील कुमार वर्मा इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है