संवाददाता – अभिषेक वर्मा
दातागंज, बदायूँ: आज दिन बुधवार को लोकसभा आंवला की विधानसभा दातागंज 117 के नगर दातागंज में लोकसभा आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप की युवा पुत्री कीर्ति कश्यप एडवोकेट का भारतीय जनता पार्टी के नवीन कैम्प कार्यालय दातागंज में अगवन हुआ। ज्ञात रहे हाल ही में लोकसभा आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने नगर दातागंज निवासी व्यापारी नेता धर्मेंद्र गुप्ता को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है वही आज नगर में बने नवीन कैम्प कार्यालय में धर्मेंद्र कश्यप सांसद की युवा पुत्री कीर्ति कश्यप एडवोकेट ने सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता के साथ जन समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सुना उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सभी समस्याओं का निस्तारण कर हम को अवगत कराएं साथ ही कीर्ति कश्यप ने सभी लोगो को मास्क देते हुए कहा मैं हमेशा लोगों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर रहती हूं , मुझे समाज सेवा करना , लोगों के दुख दर्द में साथ रहना अच्छा लगता है मेरी कोशिश रहती है हर व्यक्ति की समस्या का समाधान जल्दी हो इसके लिए हमारे पिता के द्वारा नियुक्त लोकसभा प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता जी हर दिन जन समस्याओं को सुनेंगे और निस्तारण कराएंगे। इस अवसर पर विशाल गुप्ता उर्फ शानू गुप्ता , अनिल गुप्ता प्रधान पति पापड़, विनोद अग्रवाल नामित सभासद नगर पालिका परिषद , हिमांशु गुप्ता, भाजपा नेता सुभाष गुप्ता डहरपुर कलां , संजीव गुप्ता , डब्लू गुप्ता , मनोज गुप्ता, पूर्व मेला चेयरमैन मनी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।