बदायूँ । जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शनिवार को पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बदायूँ की छात्राओ के मध्य मेंहदी प्रतियोगिता (“आई बिल वोट“ की थीम पर आधारित ऑलाइन )द्वारा मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षक गण विद्यालय मे उपस्थित रहे।