जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को विधानसभा सहसवान में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के द्वारा किया गया। तत्पश्चात विधानसभा गुनौर में जनाबाई स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में स्वास्थ्य मेला का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया।
ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य संबंधी अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें निशुल्क जांच केंद्र, निशुल्क दवाइयां, स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, आयुष्मान भारत कार्ड, मधुबन उच्च रक्तचाप जिससे हर व्यक्ति को अच्छी सुविधाएं मिल सके।
सांसद बदायूं द्वारा गर्भवती महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पोषक सामग्री वितरित की गई।
उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनेकों प्रकार से सुविधाएं चलायी जा रही है जिससे लोगों को लाभ प्राप्त हो और वह स्वस्थ रहें।
आज प्रातः आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने शहीद भगत सिंह चौक पर सरदार भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा, दानवीर कुशवाहा, आवढ़र शर्मा, सौरभ महेश्वरी, दिनेश पासी, प्रशांत अग्रवाल, गोविंद यादव, संजय लंबरदार, श्याम पाल कश्यप व नेत्र पाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।