जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
कादरचौक (बदायूँ) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक कादरचौक मे शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व शेखुपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। पूर्व राज्य मंत्री राम मूर्ति लाल, ब्लॉक प्रमुख कादरचौक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, बी डी ओ अमर सिंह, पूर्व प्रधान कुणाशाहपुर मनीष गुप्ता, राजू प्रधान, योगेश शाक्य साथ रहे ।
मेले का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर द्वारा किया गया। पूर्व विधायक ने मेले के सभी स्टाल का निरीक्षण किया। स्वयं सहायता समूह की पूर्व विधायक द्वारा सराहना की गई। आँगन वाड़ी समूह में फल दे कर पूर्व विधायक द्वारा योग्य दम्पत्ति की गोद भराई की गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादर चौक के डॉ उवैश तथा डॉ अरविन्द धवल बीपीएम नाज़िम तथा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।