बदायूं शिखर, बदायूं

भा.ज.पा.परिवार संपर्क अभियान मोदी जी 2.0 के एक साल पूरे होने पर मोदी द्वारा जनता को लिखे गए उपलब्धियों के पत्र एंव मोदी व योगी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुँचाने के लिये चलाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत अल्पसंख्यक नेता आतिफ़ निज़ामी भा.ज.पा.अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद बदायूँ-उत्तर प्रदेश ने मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता को जनसम्पर्क में लगा रखा है और खुद भी सुबह से ले कर रात तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अल्पसंख्यक समुदाय के ज़्यादा से ज़्यादा परिवारों तक मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाने के लिये एक-एक परिवार से जनसम्पर्क कर रहे हैं।
सेनिटाइज़र एंव मास्क का भी वितरण लगातार कर लोगों को (कोविड19) कोरोनो सायरस से बचाओ के लिए भी जागरूक कर रहे हैं।

आज कस्बा ककराला एंव उसहैत के ग्रामीण इलाक़ों के लगभग 200 परिवारों से जनसम्पर्क कर मोदी जी के द्वारा जनता को लिखे गए पत्र को पहुँचाया व सेनिटाइज़र एंव मास्क का वितरण विशेष रूप से किया।
अब तक आतिफ़ निज़ामी के द्वारा 12 हज़ार मास्क एंव 2500 सेनिताइज़र लोगों के बीच वितरण किया जा चुके हैं।

आतिफ़ निज़ामी ने कहा है लोग मोदी जी द्वारा लिखे गए पत्र को पसंद कर इस बात के लिए मोदी जी की सराहना भी ख़ूब कर रहे हैं। 2022 चुनाव में भा.ज.पा को एक जुट होकर मुस्लिम समुदाय वोट करेगा और मुस्लिमों को वोट बैंक बनाने वाले दलों को मुहँ तोड़ जबाब मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *