जिला सम्वाददाता
बदायूं : जिले में गुरुवार को दीपावली का पर्व धूम-धड़ाके के साथ मनाया गया। जहां रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठा। वहीं आसमान में आतिशबाजी की रंग बिरंगी छटा दिखी। खासकर बच्चे काफी उत्साहित थे। देर रात तक आतिशबाजी का सिलसिला जारी रहा और धरा से गगन तक धमाके गूंजते रहे। दीपावली की तैयारियां काफी दिन से चल रही थीं।
धनतेरस के साथ पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हुई तो जहां पहले दिन सर्राफा और बर्तन बाजार में बूम आया, वहीं इसके बाद आतिशबाजी का बाजार भी गुलजार हो गया। जबकि गुरुवार को सुबह से ही लोगों ने घर की सफाई करने के बाद बाजार का रुख किया और वहां से गेंदे के फूल के हार समेत इलेक्ट्रॉनिक झालरें व कंडील लेकर लौटे। रात को लक्ष्मी पूजन के बाद मिट्टी के दिए और मोमबत्तियां को जलाकर रोशनी करने के साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इलेक्ट्रिक झालरों से भवनों को सुंदर ढंग से सजाया गया। पूरे शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक केवल धमाके ही गूंज रहे थे और रंग बिरंगी आतिशबाजी भी चल रही थी। देर रात आतिशबाजी का बाजार बंद हुआ तो घरों पर पहुंचे आतिशबाजों ने विधिवत पूजन के बाद खूब पटाखे चलाए। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी सड़कों पर ही देती रही।
