बदायूँ जिले मे माह अप्रैल से अब तक 4119 जरूरतमंदों का सहारा बनी डायल 112 बदायूँ पुलिस

बदायू। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन मे डायल 112 तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार अथक सफल प्रयास से माह अप्रैल से अब तक बदायूँ जनपद मे 4119 जरुरतमन्द लोगों तक डायल 112 यूपी की पीआरवी द्वारा सहायता पहुंचायी गयी है। लॉकडाउन के दौरान लगातार पीआरवी कर्मियों द्वारा गंभीर मरीजों को दवाई आदि पहुँचने का कार्य भी किया जा रहा है। संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से जागरूक भी किया जा रहा है ।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक-112 यूपी, श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशके क्रम मे प्रदेश के सभी जनपदो को प्रचार-प्रसार हेतु 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा धन आवंटित किया गया है.आवंटित अनुदान के क्रम में 21 होर्डिंग, 1300 पोस्टर छपवाकर विभिन्न स्थानों पर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑडियो जिंगल बदायूँ जिले मे संचालित 65 पीआरवी मे लगे पीए सिस्टम के माध्यम से गाँव, कस्बों और शहरी इलाकों मे नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं डायल 112 यूपी द्वारा लगातार जनमानस को आपात सहायता प्रदान की जा रही है I वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रचार प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाये इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस व डायल112 यूपी द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

आपदा की इस घड़ी मे डायल 112 बदायूं पुलिस लगातार जरुरतमन्द लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून-व्यवस्था संभालने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *