बदायूँ : रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के सहयोग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूॅं डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन से आज प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त सभी काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा परिवारिक समस्याओं की 25 फाइलों में से 19 फाइलों की काउंसलिंग की गई। जिसमे चार फाइलों मे समझौता व एक पर एफआईआर की संस्तुति एवं छ: फाईले निरस्त की गयी। कुल 11 फाईलों का निस्तारण किया गया शेष फाईलों में अग्रिम तिथि दी गयी। दोनों उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया जिनमें 04 परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हे समझाकर मन की कटुता को दूर करते हुए दोनो पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया, जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया ।