बदायूँ  : पूर्वमंत्री आबिद रज़ा द्वारा 115 बदायूँ विधानसभा क्षेत्र में लगातार  ” आबिद रज़ा चले – गांव की चौपाल” नामक कार्यक्रम गांव  गांव में चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज 17 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ग्राम  गंज, सिगोई, कसेर, पनोटा, नंदगाँव, हसनपुर आदि गांवों में चौपाल लगाकर जनसभा को सम्बोधित किया। ग्रामवासियो ने जगह जगह आबिद रज़ा का पुष्पो की वारिश करके व फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने अपने सम्बोधन में कहा बदायूं विधानसभा में आज हिंदू मुसलमान सभी की यही आवाज है। बदायूं में अगर कोई भाजपा को हरा सकता है वह नाम सिर्फ आबिद रजा है। उन्होंने कहा हमारा कार्यकाल आप लोगों ने देखा है हमारे काम करने का तरीका आप लोग जानते हैं हम जब विधायक थे तब छोटे-छोटे कामों के लिए हमारी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती थी तुम लोग सिर्फ इतना ही कहते थे कि हम आबिद रज़ा के वोटर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *