बदायूँ : बदायूँ विधानसभा में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा द्वारा आबिद रज़ा चले – गांव की चौपाल का मंगलवार को 28 वाँ दिन था।
चौपाल के अंतर्गत बदायूँ के ग्राम औरंगाबाद, सिकरोड़ी, अहिवारा, करतोली सहित एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जनसभा को संबोधित किया ।पूर्व मंत्री आबिद रजा का पुष्पमाला पहनाकर व
आतिशबाजी छोड़कर जबरदस्त स्वागत किया गया।ग्राम वासियों ने आबिद रज़ा के 2012 से 2017 तक के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा आबिद जैसा तेजतर्रार नेता चिराग ढूंढने से भी नहीं मिलेगा इसलिए 2022 में हम सबको मिलकर फिर से एक बार आबिद रज़ा को विधायक बनाना होगा।
