बदायूँ । त्रिस्तीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 को शान्तिपूर्वक, निर्भीक सकुशल कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने सोमवार को राजकीय इंटर काॅलेज में रिटर्निंग आॅफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के प्रशिक्षण का जायजा लिया।
डीईओ/डीएम ने निर्देश दिए कि आरओ अपने स्तर से प्रत्येक गड्डी के मतपत्रों को चेक करेंगे, साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि जितने उम्मीदवार हैं, उतने ही चिह्न वाले मतपत्र प्राप्त किए गए हों। मतदान के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्री को पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे तथा पीठासीन अधिकारी को निर्देशित करेंगे कि जो सामग्री प्राप्त की है, उसका मिलान सूची से अवश्य कर लें। यदि उसमें मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्री में किसी भी प्रकार की कमी है तो तत्काल अवगत कराएं। पोलिंग पार्टी कहां जानी है, उसके संबंध में सूची प्रवेश द्वार पर ही चस्पा करा दें। उन्होंने आरओ को प्रतिदिन एआरओ के साथ मीटिंग करते हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
