बदायूँ शिखर
बदायूँ: 27 जून। जनपद में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व राज्य आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड अम्बियापुर के ओम नमः शिवाय इण्टर काॅलेज, रोहान, अम्बियापुर में राज्य आजीविका मिशन व कौशल विकास मिशन के संयुक्त प्रयास से आरपीएल ब्रिज कोर्स के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। इस दस दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रशिक्षणोपरान्त मूूल्यांकन करते हुए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर महिलाओं को किट का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनर प्रशिक्षण केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान कौशल विकास मिशन के डा0 अच्युत कुमार यादव एम0आई0एस0 मैनेजर, प्रमोद कुमार सिंह, ए0डी0ओ0, राज्य आजीविका मिशन से अमित कुमार, डी0एम0एम0, सुधीर बी0एम0एम0, पूनम वर्मा, बी0एम0एम0, ओमवीर बी0एम0एम0 व भारतीय बाल साक्षारता मिषन के अरूण सक्सेना मौजूद रहे।
