BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूँ। समाजसेवी संस्था आरोह फाउण्डेशन द्वारा ‘‘शौचालय दिवस’’ के अवसर पर स्कूली बच्चों को शौचालय एवं साफ-सफाई के महत्त्व को समझाया गया। सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कार्यशालाओं एवं जागरूकता अभियान एवं शौचालय के महत्व को दर्शाने वाले चल चित्रों के द्वारा बदायुँ / बुलन्दशहर / फिरोजाबाद के हजारों बच्चों को स्वच्छता दूत के रूप में स्थापित करने हेतु अग्रसर किया गया।
आरोह द्वारा उत्तर प्रदेश के 18 गाॅंवों में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अन्तर्गत सरकारी विद्यालयों में अनेक कार्य किये गये हैं।
इसके अलावा संस्था गत गई वषों से स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु व्यापक पैमाने पर कार्यशाला एवं जागरूकता अभियान करती आ रही है।
प्रदेश के गाॅंवों में शौचालयों का भी निर्माण किया गया है। कार्यक्रम के मौके पर कुसुम लता .भी उपस्थित रहीं एवं आरोह द्वारा किये जा रहे विकार्य कार्यों की सराहना की। इसके अलावा एचडीएफसी के देशराज जी भी कार्यक्रम के दौऱान मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर कुसुम लता ने कहा, ‘‘खुले में शौच, शौच के पहले एवं बाद अस्वच्छ एवं अस्वस्थ जीवन शैली के कारण अकाल मृत्यु एवं रोग ग्रस्त जीवन एक आम बात हो गई है। स्वच्छता इसका एक सरल उपाय है जो अपने शरीर के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यावरण संतुलन के लिए भी एक वरदान है। हम आरोह द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हैं एवं आस्वासन देते हैं कि भविष्य में भी विकास कार्यों में प्रशासन यथासंभव सहायता करता रहेगा।